सतनाम के जाप से दूर होता है क्लेश : एसडीओ
सतनाम के जाप से दूर होता है क्लेश : एसडीअोनरऊंटारी (गढ़वा). शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित उर्जीतपा के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि कर किया गया. इसके बाद सत्यानुशरणपाठ, नारीनीतिपाठ व श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया. सत्संग […]
सतनाम के जाप से दूर होता है क्लेश : एसडीअोनरऊंटारी (गढ़वा). शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र जी के अनुयायियों द्वारा जंगीपुर ग्राम स्थित उर्जीतपा के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया. सत्संग का शुभारंभ शंख ध्वनि कर किया गया. इसके बाद सत्यानुशरणपाठ, नारीनीतिपाठ व श्रीरामचरितमानस का पाठ किया गया. सत्संग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने कहा कि श्री श्री ठाकुर जी द्वारा प्रदत सतनाम का जाप करने से हमेशा मन में सदबुद्धि अाता है. शरीर का क्लेश दूर हो जाता है. उन्होंने सत्संग में आधारित लोगों को नवरात्र, दशहरा व मुहर्रम की शुभकामना देतेहुए सामाजिक समरसता के साथ पर्व मानाने को कहा. सत्संग का संचालन कर रहे ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि नवरात्र में मां दुर्गा की नौ रूपों की पूजा की जाती है. मां दुर्गा दुर्गति नाशनी है. वे अपने भक्तों की रक्षा दुर्ग ता किला बना कर रखती हैं. विप्र व गुरु की पूजा कनरा अभेद कवच है, जो हर समय रक्षा करता है.सत्संग में आनंद सिंह, प्रशांत सिंह, पंकज सिन्हा, रामनरेश प्रसाद, नंद किशोर बैठा, राजकुमार, संजय कुमार, शक्तिदास सिन्हा, संतु राम, शांति देवी, रामा देवी, अनिता सिन्हा, गीता देवी, प्रभा देवी, हेमवंती मिश्रा, गीता सिंह,डॉ सोनम सहित भवनाथपुर टाउनशिप तुलसीदामर, अधौरा सहित अन्य गांवों के गुरु भाई बहन उपस्थित थे.