मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं : आलोक
मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं : आलोकसतबरवा(पलामू). पोंची स्थित आनंद मार्ग स्कूल के आभा सेवा सदन में होमियोपैथिक अस्पताल का उदघाटन किया गया. विधायक आलोक चौरसिया ने उदघाटन के बाद कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. इस तरह के व्यवस्था इस इलाके में होना हर्ष का विषय है. लोगों […]
मानव सेवा से बढ़ कर कुछ नहीं : आलोकसतबरवा(पलामू). पोंची स्थित आनंद मार्ग स्कूल के आभा सेवा सदन में होमियोपैथिक अस्पताल का उदघाटन किया गया. विधायक आलोक चौरसिया ने उदघाटन के बाद कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है. इस तरह के व्यवस्था इस इलाके में होना हर्ष का विषय है. लोगों को होमियोपैथिक पर शुरू से ही विश्वास रहा है. इसलिए जो लोग होमियोपैथिक इलाज करवाना चाहते हैं, उनके लिए यह वरदान साबित होगा. श्री चौरसिया ने कहा कि समाज के विकास में सबकी भूमिका जरूरी है. मौके पर भीष्म चौरसिया, विधायक प्रतिनिधि राणाप्रताप कुशवाहा, दयानंद चौधरी, पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, रवि प्रसाद, अवधेश सिंह चेरो, आशीष सिन्हा, सतीश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.चिंता देवी ने किया दौरासतबरवा. जिला परिषद के संभावित उम्मीदवार चिंता देवी ने सतबरवा के लोहरा,पोखरी, नवरंगा, धावाडीह, रेवारातु, अधमनिया, पीपरा, करमा, घुटुआ, एकता, बौलिया, तुंबागाडा, कमारू सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन मांगा. उन्होंने विभिन्न पूजा पंडालों का भी भ्रमण किया. मौके पर मोहन यादव, सुरेश यादव, पचू सिंह, अजय सोनी, कलावती देवी, पार्वती देवी, आरती देवी, सुनिता देवी, मोहम्मद असलम, कन्हाई साहु, मोहम्मद अश्फाक सहित कई लोग मौजूद थे.