झाविमो ही कर सकती है चहुंमुखी विकास : केसरी
झाविमो ही कर सकती है चहुंमुखी विकास : केसरी झाविमो के सदस्यता अभियान के तहत भवनाथपुर में 328 सदस्य बनाये गये18जीडब्ल्यूपीएच23-सदस्यता रशीद देते रामचंद्र केसरी गढ़वा. झारखंड विकास मोरचा के तत्वाधान में रविवार को भवनाथपुर कर्पूरी चौक के समीप सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने नये लोगों को […]
झाविमो ही कर सकती है चहुंमुखी विकास : केसरी झाविमो के सदस्यता अभियान के तहत भवनाथपुर में 328 सदस्य बनाये गये18जीडब्ल्यूपीएच23-सदस्यता रशीद देते रामचंद्र केसरी गढ़वा. झारखंड विकास मोरचा के तत्वाधान में रविवार को भवनाथपुर कर्पूरी चौक के समीप सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी ने नये लोगों को पार्टी की सदस्यता रशीद देकर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर झाविमो में आस्था व्यक्त करते हुए 328 लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सभी को श्री केसरी ने माला पहनाकर पार्टी में स्वागत किया और सदस्यता रशीद दी. इस मौकेपर श्री केसरी ने कहा कि इस वर्ष बारिश नहीं होने के कारण किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. गरीब के घर में जो अनाज था, वह भी खेत में डाल दिये. लेकिन बारिश ने दगा दिया और वे कहीं के नहीं रहे. उन्होंने कहा कि किसानों का फसल बीमा का पैसा भी नहीं मिल रहा है. अकाल के बावजूद कृषि ऋण, बिजली बिल आदि वसूलने के लिये अधिकारी किसानों पर दबाव बना रहे हैं. वर्तमान जन प्रतिनिधि को इसकी कोई चिंता नहीं है कि किसानों को इन समस्याओं से कैसे निजात दिलाया जाये. इस बारे में किसी की आवाज नहीं निकल रही है. श्री केसरी ने कहा कि सिर्फ चुनाव के वक्त वैसे लोगों का आवाज बाहर निकलता है. इन सभी समस्याओं को लेकर झाविमो के तत्वावधान में जनता के सहयोग से आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक मद की राशि का गबन कर लिया गया. कोई काम नहीं हुआ और राशि निकाल ली गयी. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. श्री केसरी ने कहा कि झाविमो ही एक ऐसी पार्टी है, जो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में राज्य का चहुंमुखी विकास कर सकती है. इस मौके पर कृष्णा विश्वकर्मा, सीमाराम, मो नईम खलीफा, उमाशंकर कुमार, जीवधन साहू, ब्रह्मदेव चंद्रवंशी, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.
