बच्चे को बचाने के लिए मदद की गुहार
बच्चे को बचाने के लिए मदद की गुहार18हैज9में- भानु कुमारहजारीबाग. मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ाने की ख्वाइश रखने वाले रामदेव साव आज अपने बच्चे के जीवन को बचाने के लिए इधर-उधर लोगों से मदद मांग रहे हैं. बभनवै निवासी रामदेव साव के पुत्र भानू कुमार इंटर साइंस कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जा […]
बच्चे को बचाने के लिए मदद की गुहार18हैज9में- भानु कुमारहजारीबाग. मजदूरी कर अपने बच्चे को पढ़ाने की ख्वाइश रखने वाले रामदेव साव आज अपने बच्चे के जीवन को बचाने के लिए इधर-उधर लोगों से मदद मांग रहे हैं. बभनवै निवासी रामदेव साव के पुत्र भानू कुमार इंटर साइंस कॉलेज में पढ़ाई करने के लिए जा रहा था. इसी बीच ट्रक नंबर जेएच12डी/ 7159 की चपेट में आ गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वह कोमा में चला गया है. जिसका इलाज आलम अस्पताल रांची में चल रहा है. रामदेव साव ने अपने बच्चे को बचाने के लिए लोगों से आर्थिक सहायता मांग रहे हैं. जिससे उनके बच्चे के इलाज व दवाईयों के लिए पैसा इकट्ठा हो सके. रामदेव साव ने लोगों से सहायता की अपील की है. सहायता करने वाले फोन नंबर 8235621718 पर संपर्क कर मदद कर सकते हैं. भानू पिछले 20 दिनों से कोमा में है.