जुलूस निकालने का नर्णिय
जुलूस निकालने का निर्णयमेदिनीनगर. मुसलिम नगर में गमे हुसैन कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गुलाम ख्वाज कुरैशी ने की. संचालन शाह नवाज ने किया. बैठक में गमे हुसैन कमेटी का शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का जुलूस निकालने का फैसला लिया गया. गमे हुसैन कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से फिरोज अहमद […]
जुलूस निकालने का निर्णयमेदिनीनगर. मुसलिम नगर में गमे हुसैन कमेटी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता गुलाम ख्वाज कुरैशी ने की. संचालन शाह नवाज ने किया. बैठक में गमे हुसैन कमेटी का शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का जुलूस निकालने का फैसला लिया गया. गमे हुसैन कमेटी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से फिरोज अहमद खां उर्फ टुन्नू को सदर, रिशू अग्रवाल सचिव, अकरम जेया कोषाध्यक्ष, शेरू खां को मीडिया प्रभारी बनाया गया.