ओके…विधायक ने पंडालों का दौरा किया

अोके…विधायक ने पंडालों का दौरा कियाफोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). विधायक सह विधानसभा पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज के कटैया में सप्तमी के दिन निकाले गये जलयात्रा में शामिल हुए. मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:10 PM

अोके…विधायक ने पंडालों का दौरा कियाफोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). विधायक सह विधानसभा पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने हरिहरगंज के कटैया में सप्तमी के दिन निकाले गये जलयात्रा में शामिल हुए. मौके पर विधायक श्री मेहता ने कहा कि दशहरा असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है. इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को सत्य पर आधारित लड़ाई लड़नी चाहिए. हमेशा न्याय के पक्ष में खड़ा होना चाहिए. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होता है. जलयात्रा में शामिल होने के बाद विधायक श्री मेहता ने हरिहरगंज के सरसोत में मां दुर्गे के पूजा पंडाल का पट खोला. साथ ही कई पूजा पंडालों में जाकर मां से क्षेत्र में सुख-शांति व खुशहाली के लिए प्रार्थना किया. मौके पर बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहीद, समाजसेवी रामू यादव, प्रमुख सीताराम पासवान, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, लालबाबू सिंह, प्रदीप मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version