ओके…मां की आराधना से ही होगा कल्याण: कमलेश

अोके…मां की आराधना से ही होगा कल्याण: कमलेशफोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). मां की आराधना से शक्ति मिलती है. आराधना से जो शक्ति मिलती है, उसे समाज के रचनात्मक कार्य में लगाना चाहिए, जिससे समाज का भला हो. यह बातें पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कही. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने हरिहरगंज के सुल्तानी नवयुवक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:10 PM

अोके…मां की आराधना से ही होगा कल्याण: कमलेशफोटो- नेट से हरिहरगंज(पलामू). मां की आराधना से शक्ति मिलती है. आराधना से जो शक्ति मिलती है, उसे समाज के रचनात्मक कार्य में लगाना चाहिए, जिससे समाज का भला हो. यह बातें पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह ने कही. पूर्व मंत्री श्री सिंह ने हरिहरगंज के सुल्तानी नवयुवक समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. यहां पूजा-अर्चना के बाद पंडाल का पट खुला. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि धर्म के असली मर्म को समझने की जरूरत है. धर्म भाईचारे का संदेश लेकर आता है. इलाके में भाईचारे का वातावरण कायम रहे, इसके लिए भी प्रत्येक व्यक्ति को सक्रिय रहना चाहिए. इसके अलावा पूर्व मंत्री श्री सिंह ने रक्सेल तेंदुआ, हरिहरगंज मेन बाजार, बलरा सहित कई जगहों पर पूजा पंडालों में माथा टेकते हुए क्षेत्र के अमन चैन के साथ- साथ सुख-समृद्धि के लिए मां से प्रार्थना किया. साथ ही सुलतानी, बलरा, रक्सेल तेंदुआ में पूजा कमेटी के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी. मौके पर राकांपा के युवा जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, समाजसेवी बिनू सिंह, वसीम खान, उपेंद्र कुमार सिंह, संजय मेहता, अजय कुमार सिंह, पूजा कमेटी के संयोजक फुटुक सिंह, अध्यक्ष निरंजन सिंह, सचिव सरोज सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version