मोर्कल का चौथे वनडे में खेलना संदग्धि

मोर्कल का चौथे वनडे में खेलना संदिग्ध राजकोट. पैर में तकलीफ के बावजूद तीसरे वनडे में डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका को भारत पर जीत दिलानेवाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल नेे 22 अक्तूबर को होनेवाले चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में खेलने को लेकर आशंका जतायी है. मोर्कल ने तीसरे वनडे के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

मोर्कल का चौथे वनडे में खेलना संदिग्ध राजकोट. पैर में तकलीफ के बावजूद तीसरे वनडे में डैथ ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी करके दक्षिण अफ्रीका को भारत पर जीत दिलानेवाले तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल नेे 22 अक्तूबर को होनेवाले चौथे एकदिवसीय क्रिकेट मैच में खेलने को लेकर आशंका जतायी है. मोर्कल ने तीसरे वनडे के बाद कहा : मैं इसे लेकर चिंतित हूं. हमारे पास एक बेहतरीन मेडिकल टीम है, जो अगले दो दिन में मेरी मदद करेगी. मुझे छठे ओवर के दौरान चोट लगी. मुझे लगता नहीं कि मैं अगला मैच खेल सकूंगा. अगले 24 घंटे देखते हैं कि कैसे गुजरते हैं. चौथा मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर है. मोर्कल ने तीसरे मैच में 39 रन देकर चार विकेट लिये, जिसमें विराट कोहली (77) और अजिंक्य रहाणे को लगातार दो गेंदों पर आउट किया था.