साइना, सिंधु की निगाह अब फ्रेंच ओपन पर

साइना, सिंधु की निगाह अब फ्रेंच ओपन पर एजेंसियां, पेरिसडेनमार्क ओपन में अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल्स में पहुंचनेवाली भारत की पीवी सिंधु मंगलवार से यहां शुरू होनेवाले फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने की कोशिश करेगी, जबकि साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत सरीखे चोटी के शटलर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

साइना, सिंधु की निगाह अब फ्रेंच ओपन पर एजेंसियां, पेरिसडेनमार्क ओपन में अपने पहले सुपर सीरीज फाइनल्स में पहुंचनेवाली भारत की पीवी सिंधु मंगलवार से यहां शुरू होनेवाले फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखने की कोशिश करेगी, जबकि साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत सरीखे चोटी के शटलर की निगाह भी खिताब पर टिकी रहेगी. विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनायी थी, जहां उन्हें ओलिंपिक चैंपियन ली शुएरुई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. पांव की चोट से उबर रही इस हैदराबादी खिलाड़ी के लिए यह सत्र उतार-चढ़ाव वाला रहा. वह फ्रेंच ओपन में चीन की दमदार खिलाड़ी वांग शिजियान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सिंधु इस चीनी खिलाड़ी को चार बार हरा चुकी है, जबकि दो बार उनसे पराजित हुई है. डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में पराजित होने के बाद विश्व की नंबर एक खिलाड़ी साइना फिर से कोर्ट पर दिखेंगी. उनका पहला मुकाबला कनाडा की राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन मिशेल ली से होगा. पुरुष एकल में पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत का सामना चीन के तियान हुईवेई से होगा, जबकि एचएस प्रणय को पहले दौर में ही चीन के सबसे मशहूर शटलर लिन डान का सामना करना पड़ेगा, जिन्हें टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गयी है. राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन आठवीं वरीयता प्राप्त पारुपल्ली कश्यप पहले दौर में क्वालीफायर से भिड़ेंगे. वह डेनमार्क ओपन में पहले दौर में ली चोंग वेई से हार गये थे. महिला युगल में 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा का सामना पहले दौर में थाईलैंड की जोंगकोलपान किकिताराकुल और राविंदा प्राजोंगजई से होगा. कल होनेवाले क्वालीफायर में भारत के बी साई प्रणीत चीनी ताइपै के ताजु वेई वांग से भिड़ेंगे, जबकि दो बार के डच ओपन विजेता अजय जयराम का सामना स्थानीय शटलर थॉमस राक्सेल से होगा.

Next Article

Exit mobile version