कलश यात्रा निकाली गयी…
कलश यात्रा निकाली गयी… 19 लेट 6- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु,19 लेट 10- कलश यात्रा में शामिल हाथी)लातेहार. काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र पर कलश यात्रा निकाली गयी. मुख्य यजमान रौशन कुमार सप्तनीक थे. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बाइपास सड़क होते हुए अौरंगा नदी तट पहुंची. यहां वैदिक […]
कलश यात्रा निकाली गयी… 19 लेट 6- कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु,19 लेट 10- कलश यात्रा में शामिल हाथी)लातेहार. काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा शारदीय नवरात्र पर कलश यात्रा निकाली गयी. मुख्य यजमान रौशन कुमार सप्तनीक थे. कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकल कर बाइपास सड़क होते हुए अौरंगा नदी तट पहुंची. यहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरा गया. इसके बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची. यहां कलशों की स्थापना कर पूजा शुरू की गयी. मौके पर जय कुमार सिंह, मुरली प्रसाद, संतोष रंजन, राजन तिवारी, हेमंत कुमार, हिमांशु कुमार, मनोज कुमार, अरविंद कुमार, पपन कुमार, विकास कुमार, अमन कुमार आदि उपस्थित थे. कलश यात्रा में शामिल दो हाथी आकर्षण का केंद्र रहे.