खुले पंडालों के पट्ट, मां ने दिये दर्शन

खुले पंडालों के पट्ट, मां ने दिये दर्शन19 लेट 1- माता के आह्वान के लिए जाते राजा दुर्गा मंदिर के सदस्य, 19 लेट 2- करकट स्थित पूजा पंडाल, 19 लेट 3 प्रखंड परिसर का पंडाल, 19 लेट 4-राजा दुर्गाबाड़ी का पंडाल, 19 लेट 8-काली मंदिर की प्रतिमा, 19 लेट 9- काली मंदिर का पंडाल.लातेहार. शारदीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

खुले पंडालों के पट्ट, मां ने दिये दर्शन19 लेट 1- माता के आह्वान के लिए जाते राजा दुर्गा मंदिर के सदस्य, 19 लेट 2- करकट स्थित पूजा पंडाल, 19 लेट 3 प्रखंड परिसर का पंडाल, 19 लेट 4-राजा दुर्गाबाड़ी का पंडाल, 19 लेट 8-काली मंदिर की प्रतिमा, 19 लेट 9- काली मंदिर का पंडाल.लातेहार. शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि को शहर के सभी दुर्गापूजा पंडालों का पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिया गया. इससे पूर्व पूजा-अर्चना की गयी. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में पंडित त्रिभुवन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार किया. मुख्य यजमान सुभाष प्रसाद सप्तनीक थे. यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. शहर के बीचोबीच स्थित राजा दुर्गाबाड़ी में भी भव्य पंडाल बनाया गया है. सप्तमी तिथि को गाजे-बाजे के साथ माता का आह्वन किया गया. इस अवसर पर मुख्य यजमान दीपक विश्वकर्मा सप्तनीक थे. जबकि वैदिक मंत्रोच्चार नरेंद्र मिश्रा ने किया. सार्वजनिक काली मंदिर दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पंडाल बनाया गया है. सोमवार को मंदिर परिसर से कलश यात्रा निकाली गयी. प्रखंड एवं वन परिसर स्थित पूजा पंडाल का पट भी श्रद्धालुअों के लिए खोल दिया गया. रेलवे स्टेशन क्षेत्र में नवयुवक संघ द्वारा नवरंग चौक पर भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति डुरुआ बाजार में माता की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है. वहीं रेलवे कॉलोनी में बंगाली रीति-रिवाज से पूजा हो रही है. शहर से सटे करकट व होटवाग ग्राम में भी भव्य पंडाल बनाये गये हैं व विद्युत सज्जा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version