पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादियों का सूचक

पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादियों का सूचकपुलिस के लिए सिर दर्द था हरिहर : डीएसपीहुसैनाबाद,पलामू.गुप्त सूचना के आधार पर माओवादियों का मुख्य सूचक हरिहर यादव को हुसैनाबाद पुलिस ने पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ संढा गांव के गोरिया नामक स्थान से गिरफ्तार किया है. एक अन्य उपेंद्र यादव भागने में सफल हो गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

पुलिस के हत्थे चढ़ा उग्रवादियों का सूचकपुलिस के लिए सिर दर्द था हरिहर : डीएसपीहुसैनाबाद,पलामू.गुप्त सूचना के आधार पर माओवादियों का मुख्य सूचक हरिहर यादव को हुसैनाबाद पुलिस ने पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस के साथ संढा गांव के गोरिया नामक स्थान से गिरफ्तार किया है. एक अन्य उपेंद्र यादव भागने में सफल हो गया. इस संबंध में हुसैनाबाद डीएसपी नसरुल्लाह खां ने बताया कि पकड़ा गया हरिहर यादव माओवादियों का जोनल कमांडर नीतीशजी व एरिया कमांडर अजय यादव को एक पिस्तौल और मोबाइल फोन दिया था. फोन का नंबर 8581932853 है. यह नंबर अलीनगर के भीम सिंह की पत्नी लीलावती देवी के नाम पर था. इस नंबर से पुलिस की गतिविधियां की सूचना उग्रवादियों को दी जाती थी. उन्होंने बताया कि पुलिस के लिए यह सिर दर्द बन गये थे. हरिहर यादव ने स्वीकारयोक्ति बयान में कहा है कि हुसैनाबाद के दमदमी पहाड़ी के समीप जो पोकलेन जलाया गया है, उसमें माओवादियों का ही हाथ है. माओवादियों ने हरिहर यादव से केरोसिन व सुतली का बोरा मंगवाया था. उस स्थान पर एक प्रेस विज्ञप्ति भी छोड़ा गया था. अभियान में पुलिस इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम, एएसआइ विनय कुमार सिंह के अलावा काफी संख्या में जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version