संदग्धि एक्शन के लिए सैमुअल्स की शिकायत
संदिग्ध एक्शन के लिए सैमुअल्स की शिकायत एजेंसियां, कोलंबोवेस्टइंडीज के हरफनमौला मर्लोन सैमुअल्स की कैरियर में तीसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गयी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सैमुअल्स की इससे पहले 2008 और 2013 में शिकायत की गयी थी. उनकी शिकायत गॉल में श्रीलंका के खिलाफ […]
संदिग्ध एक्शन के लिए सैमुअल्स की शिकायत एजेंसियां, कोलंबोवेस्टइंडीज के हरफनमौला मर्लोन सैमुअल्स की कैरियर में तीसरी बार संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की गयी है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. सैमुअल्स की इससे पहले 2008 और 2013 में शिकायत की गयी थी. उनकी शिकायत गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान की गयी थी. सैमुअल्स को 14 दिन के भीतर टेस्ट देना होगा, लेकिन नतीजे आने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वह गेंदबाजी कर सकते हैं. उन्होंने गॉल में श्रीलंका की एकमात्र पारी में 27 ओवर फेंके और एक विकेट लिया. मेजबान टीम एक पारी और छह रन से हार गयी. सैमुअल्स ने 2000 में क्रिकेट में पदार्पण किया और पहली बार उनकी शिकायत 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन टेस्ट में हुई. इसके बाद 2011 में उन्हें फिर गेंदबाजी की अनुमति मिली. भारत के खिलाफ 2013 में मुंबई टेस्ट के दौरान उनकी फिर शिकायत हुई.