बीडीओ व सीओ ने नर्विाचन शाखा का निरीक्षण किया

बीडीओ व सीओ ने निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया 19 लेट 11- निरीक्षण करते अधिकारी.लातेहार. पंचायत चुनाव को लेकर बीडीअो उत्तम प्रसाद एवं सीअो ललन कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि 26 से 28 अक्तूबर तक नामांकन किया जायेगा. लातेहार प्रखंड के कुल 18 पंचायत में नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:40 PM

बीडीओ व सीओ ने निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया 19 लेट 11- निरीक्षण करते अधिकारी.लातेहार. पंचायत चुनाव को लेकर बीडीअो उत्तम प्रसाद एवं सीअो ललन कुमार ने प्रखंड परिसर स्थित निर्वाचन शाखा का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बताया कि 26 से 28 अक्तूबर तक नामांकन किया जायेगा. लातेहार प्रखंड के कुल 18 पंचायत में नौ पद महिला एवं नौ पद अन्य के लिए आरक्षित है. बेंदी, नावागढ़, शीशी, पांडेयपूरा, हेठ पोचरा, नेवाड़ी, आरागुंडी, भूसूर व पेशरार महिला के लिए आरक्षित हैं. जबकि परसही, धनकारा, मोंगर, इचाक, सांसग, डीही, जालिम खुर्द, डेमू व तरवाडीह अन्य के लिए आरक्षित है.