राज्यपाल से मिले सिदो-कान्हू मुरमू विवि के शक्षिक

राज्यपाल से मिले सिदो-कान्हू मुरमू विवि के शिक्षक फोटो है.. मुख्य संवाददाता, रांचीराज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू से सोमवार को सिदो-कान्हू मुरमू विवि शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि रांची स्थित राजभवन में मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संरक्षक डॉ राजेंद्र पांडेय ने किया. शिक्षकों ने राज्यपाल को विवि की समस्याअों से अवगत कराया. साथ ही विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:40 PM

राज्यपाल से मिले सिदो-कान्हू मुरमू विवि के शिक्षक फोटो है.. मुख्य संवाददाता, रांचीराज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुरमू से सोमवार को सिदो-कान्हू मुरमू विवि शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि रांची स्थित राजभवन में मिला. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व संरक्षक डॉ राजेंद्र पांडेय ने किया. शिक्षकों ने राज्यपाल को विवि की समस्याअों से अवगत कराया. साथ ही विवि के एक सौ शिक्षकों की डेट शिफ्टिंग, 110 शिक्षकों के पीएचडी/एमफिल इंक्रीमेंट, 1996 में नियुक्त शिक्षकों की प्रोन्नति तथा चतुर्थ चरण के शिक्षकों की समस्याअों की जानकारी दी. शिक्षकों ने कहा कि इनमें से लगभग सभी मांगें विवि स्तर पर निबटा दी गयी है, लेकिन राज्य सरकार के स्तर पर लंबित है. शिक्षकों ने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने कुलाधिपति को दुमका आने का भी निमंत्रण दिया. कुलाधिपति ने शिक्षकों को सभी समस्याअों पर राज्य सरकार से बात कर निबटाने का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ गगन ठाकुर, डॉ हशमत अली, डॉ अजय कुमार सिन्हा आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version