लोहरदगा में आजसू ने चल दी गोटी, भाजपा भी आ सकती है साथ

लोहरदगा में आजसू ने चल दी गोटी, भाजपा भी आ सकती है साथकमल किशोर ने शादी कर पार्टी के अंदर प्रत्याशी के अटकल पर लगाया विरामवरीय संवाददाता, रांची लोहरदगा उपचुनाव को लेकर एनडीए के अंदर तसवीर साफ हो रही है़ आजसू के अंदर प्रत्याशी को लेकर अटकलें समाप्त हो गयी है़ कमल किशोर भगत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:56 PM

लोहरदगा में आजसू ने चल दी गोटी, भाजपा भी आ सकती है साथकमल किशोर ने शादी कर पार्टी के अंदर प्रत्याशी के अटकल पर लगाया विरामवरीय संवाददाता, रांची लोहरदगा उपचुनाव को लेकर एनडीए के अंदर तसवीर साफ हो रही है़ आजसू के अंदर प्रत्याशी को लेकर अटकलें समाप्त हो गयी है़ कमल किशोर भगत को सजा सुनाये जाने से खाली हुई इस सीट पर प्रत्याशी को लेकर पहले गतिरोध चल रहा था़ पूर्व विधायक कमल किशोर यह सीट अपने परिवार में रखना चाहते थे़ पहले अपने पिता का नाम आगे किया था, लेकिन पार्टी के अंदर इसको लेकर एक राय नहीं थी़ पूर्व विधायक कमल किशोर ने नीरू शांति भगत से शादी कर प्रत्याशी को लेकर अटकलों पर विराम लगा दिया़ पार्टी के अंदर अपने भावी प्रत्याशी की पेशकश कर दी़ पार्टी नीरू शांति को उतार कर कमल किशोर के आंदोलनकारी छवि को भुनाना चाहेगी़ पत्नी को उतार कर सहानुभूति बटोरने की रणनीति है़ सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, भाजपा भी इस सीट पर बहुत अड़ने के मूड में नहीं है़ लोहरदगा में भाजपा फोल्डर में बहुत दमदार उम्मीदवार का नाम अब तक सामने भी नहीं आया है़ ऐसे में आजसू को भाजपा का साथ मिलना तय माना जा रहा है़ रघुवर सरकार का पहला चुनाव, दम लगायेंगेलोहरदगा उपचुनाव रघुवर दास सरकार का पहला चुनाव होगा़ एनडीए फोल्डर के लिए यह चुनाव चुनौती भरा होगा़ भाजपा -आजसू विपक्षी को रोकने के लिए पूरी ताकत लगायेंगे़ उपचुनाव में सरकार अपने काम को भी तौलेगी़ विपक्षी दल भी इस चुनाव के सहारे सरकार को घेरने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version