जनसंवाद के मामले में चार को शो कॉज

जनसंवाद के मामले में चार को शो कॉजवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र की समीक्षा के दौरान चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जन संवाद केंद्र में आये मामलों के निष्पादन को लेकर अगर किसी पदाधिकारी द्वारा भ्रामक रिपोर्ट सौंपी जायेगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:43 PM

जनसंवाद के मामले में चार को शो कॉजवरीय संवाददाता, रांची मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल ने जनसंवाद केंद्र की समीक्षा के दौरान चार पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जन संवाद केंद्र में आये मामलों के निष्पादन को लेकर अगर किसी पदाधिकारी द्वारा भ्रामक रिपोर्ट सौंपी जायेगी तो ऐसे अफसर को तत्काल निलंबित करने की अनुशंसा की जायेगी. वह सोमवार को सूचना भवन में जनसंवाद केंद्र में आये मामलों की समीक्षा कर रहे थे. बताया गया कि रामगढ़ स्थित सौंदा बस्ती में पंचायत भवन निर्माण कार्य अधूरा होने की शिकायत पर बीडीओ की रिपोर्ट भ्रामक पायी गयी. उन्होंने बीडीओ पर कार्रवाई का निर्देश दिया. कोडरमा के रामेश्वर मोदी को आरइओ द्वारा किराया नहीं दिये जाने के मामले में आरइओ के नोडल अफसर प्रमोद कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है. पाकुड़ की रीना देवी को विधवा पेंशन नहीं दिये जाने के मामले में जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी को निलंबित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं गिरिडीह के एक मामले में नोडल अफसर को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिया गया है. बैठक में 20 मामलों की समीक्षा की गयी.

Next Article

Exit mobile version