ठाकुर ने भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की संभावना को किया खारिज एजेंसियां, नयी दिल्लीबीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के जल्द शुरू होने की संभावना को सोमवार को लगभग खारिज कर दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने मुंबई में बोर्ड मुख्यालय के अंदर शिव सेना के विरोध प्रदर्शन की कड़ी निंदा भी की. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान दोनों बोर्डों के बीच सहमति पत्र के आधार पर दिसंबर में भारत-पाक सीरीज की संभावना की चर्चा के लिए भारत में हैं, लेकिन ठाकुर ने कहा कि सबसे पहले बातचीत के लिए हालात में सुधार होना चाहिए और इसके बाद ही द्विपक्षीय सीरीज की संभावना है. ठाकुर ने यहां चयन समिति की बैठक के इतर कहा : सबसे पहले तो मैं इस हमले की निंदा करता हूं. आप बीसीसीआइ परिसर में नहीं घुस सकते और लोगों को बाध्य नहीं कर सकते कि वे पीसीबी अध्यक्ष के साथ बात नहीं करें. मुझे लगता है कि बीसीसीआइ अध्यक्ष सक्षम हैं कि वह पीसीबी अध्यक्ष से इस मुद्दे पर चर्चा करें, लेकिन अंतिम फैसला हमेशा केंद्र सरकार से बातचीत के बाद किया जायेगा. उन्होंने कहा : लोकतंत्र में आप विरोध कर सकते हैं, लेकिन सड़कों पर नहीं. अपनी आवाज उठाइए, लेकिन आप किसी के घर, कार्यालय, मुख्यालय में नहीं घुस सकते, मुझे लगता है कि यह उचित नहीं है. ठाकुर ने कहा : बीसीसीआइ और पीसीबी के संबंधों की बात है, तो हमने पांच महीने पहले बात की थी. मैंने पहले भी स्पष्ट किया था कि बोर्ड के बीच बातचीत चलती रहनी चाहिए, लेकिन क्रिकेट हालात में सुधार होने पर ही खेला जायेगा. ठाकुर ने कहा कि उनके लिए यह समय सीमा बताना मुश्किल होगा, जिसमें क्रिकेट संबंधों को दोबारा शुरू किया जा सकता हैं. उन्होंने कहा : दोनों देशों के बीच जब बातचीत होगी, तभी बोर्ड फैसला कर पायेंगे. अगर आप दिसंबर में सीरीज की बात करते हो, तो केंद्र सरकार से बात किये बगैर प्रतिबद्धता देना मेरे लिए मुश्किल होगा. यहां शहरयार के साथ बैठक की संभावना पर ठाकुर ने आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा. उन्होंने कहा : मैं आइसीसी बैठक के दौरान शहरयार खान से मिला था. वह नये बीसीसीआइ अध्यक्ष के साथ मिल कर अपना रुख रखना चाहते थे. दिल्ली में उनके साथ आधिकारिक बैठक नहीं होगी. पाकिस्तान और बांग्लादेश की मौजूदगी वाली त्रिकोणीय सीरीज की अटकलों पर ठाकुर ने कहा कि यहां ध्यान सिर्फ भारत-पाक द्विपक्षीय संबंधों पर दिया जा रहा है. ठाकुर ने कहा : भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन पर हमारे साथ कभी चर्चा नहीं की गयी. यह कभी हमारे एजेंडा में नहीं था. हम सिर्फ भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज पर बात कर रहे हैं, जो दिसंबर में होनी है. यहां तक कि पिछली बैठकों में भी बीसीसीआइ की ओर से कोई प्रतिबद्धता नहीं जतायी गयी. उन्हाेंने कहा : क्योंकि हम स्पष्ट थे कि हमें इसके बारे में हर बार केंद्र सरकार से बात करनी होगी. इसके अलावा पीसीबी और बीसीसीआइ के बीच कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा लंबित है और जब तब इनका हल नहीं निकाला जाता, तब तक हम केंद्र सरकार के पास नहीं जा सकते और अंतिम फैसला नहीं कर सकते.
BREAKING NEWS
ठाकुर ने भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की संभावना को किया खारिज
ठाकुर ने भारत-पाक क्रिकेट सीरीज की संभावना को किया खारिज एजेंसियां, नयी दिल्लीबीसीसीआइ सचिव अनुराग ठाकुर ने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के जल्द शुरू होने की संभावना को सोमवार को लगभग खारिज कर दिया, लेकिन साथ ही उन्होंने मुंबई में बोर्ड मुख्यालय के अंदर शिव सेना के विरोध प्रदर्शन की कड़ी निंदा भी की. पाकिस्तान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement