सम्मानित करने का नर्णिय
सम्मानित करने का निर्णयमेदिनीनगर. रविवार को नावाटोली स्थित युगलकिशोर के आवास पर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदधारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने की. दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने कहा कि शहर में कई पूजा समिति द्वारा […]
सम्मानित करने का निर्णयमेदिनीनगर. रविवार को नावाटोली स्थित युगलकिशोर के आवास पर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के पदधारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने की. दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाने पर विचार-विमर्श किया गया. लोगों ने कहा कि शहर में कई पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. साथ ही आकर्षक ढंग से पंडाल को सजाया गया है. पूजा आयोजन के प्रति पूजा समिति के लोगों का रुझान बढे, इसके लिए समिति के अध्यक्ष को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि 20 अक्टूबर को शाम छह बजे से जेनरल के लोग शहर के पूजा पंडालों में भ्रमण करेंगे और सभी पूजा समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया जायेगा.