पांडु में वातावरण भक्तिमय

पांडु में वातावरण भक्तिमय पांडु(पलामू). शारदीय नवरात्र के अवसर पर पांडु प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर अनुष्ठान किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में भी दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रतनाग, महुगांवा, कुटमू में नाटक का मंचन चल रहा है. रतनाग में छह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 7:59 PM

पांडु में वातावरण भक्तिमय पांडु(पलामू). शारदीय नवरात्र के अवसर पर पांडु प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर अनुष्ठान किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती इलाकों में भी दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रतनाग, महुगांवा, कुटमू में नाटक का मंचन चल रहा है. रतनाग में छह दिवसीय व महुगांवा में सात दिवसीय नाटक का मंचन चल रहा है. पूजा में काफी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं. सोमवार को बेलवरण पूजा के बाद मां दुर्गे की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. वेद मंत्रोच्चार व मानस की चौपाई की गूंज से पांडु प्रखंड क्षेत्र में भक्ति का वातावरण कायम हो गया है. पांडु प्रखंड मुख्यालय में मिरजापुर से आये जगतगुरु लक्ष्मणाचार्य का प्रवचन हुआ. उन्होंने प्रवचन के दौरान प्रभु श्रीराम के आदर्शों व गुणों को आत्मसात करने पर बल दिया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय, पारसनाथ पांडेय, राजेंद्र केसरी, हरीश्चंद्र पांडेय, संजय गुप्ता, संजय पांडेय, लालबिहारी पांडेय, गंगा क्लब के अध्यक्ष चंदु आदि सक्रिय थे.

Next Article

Exit mobile version