डीएसइ से जांच की मांग
डीएसइ से जांच की मांगमेदिनीनगर. कक्षा छह से आठ तक के लिए दूसरे काउंसलिंग के ननपारा मेधासूची में कम अंक के महिला को अनारक्षित सीट पर लिया गया है. टेट अभ्यर्थी नेहा कुमारी व रंजीता सिंह ने डीएसइ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि कक्षा छह से आठ […]
डीएसइ से जांच की मांगमेदिनीनगर. कक्षा छह से आठ तक के लिए दूसरे काउंसलिंग के ननपारा मेधासूची में कम अंक के महिला को अनारक्षित सीट पर लिया गया है. टेट अभ्यर्थी नेहा कुमारी व रंजीता सिंह ने डीएसइ को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आरोप है कि कक्षा छह से आठ के दूसरे में काउंसलिंग में अंतिम चयनित अभ्यर्थी श्वेता सिन्हा का नाम था, जिनका मेधा अंक 70.70 था. लेकिन इनका काउंसलिंग किया गया. अभ्यर्थियों ने कहा कि तीसरा काउंसलिंग में मोनी शर्मा को कला में अनारक्षित महिला में 72 से अधिक अंक में है. दोनों अभ्यर्थियों ने कहा कि दूसरे काउंसलिंग चयनित अभ्यर्थी का अधिक अंक होना चाहिए था. इससे स्पष्ट है कि सूची में गड़बड़ी हुई है.