असत्य पर सत्य की विजय है दुर्गापूजा : डॉ मेहता
असत्य पर सत्य की विजय है दुर्गापूजा : डॉ मेहतामेदिनीनगर. दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की विजय है. इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. तभी समाज में सुख-शांति आयेगी. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे लेस्लीगंज के बनुआ में दुर्गापूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन के […]
असत्य पर सत्य की विजय है दुर्गापूजा : डॉ मेहतामेदिनीनगर. दुर्गापूजा असत्य पर सत्य की विजय है. इससे प्रेरणा लेने की जरूरत है. तभी समाज में सुख-शांति आयेगी. यह बातें झारखंड संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण मेहता ने कही. वे लेस्लीगंज के बनुआ में दुर्गापूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के उदघाटन के मौके पर बोल रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक संघ बनुआ द्वारा किया गया था. डॉ मेहता ने कहा कि पंचायत चुनाव में स्वच्छ छवि के लोगों को जितायें. इससे क्षेत्र का विकास होगा. कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार मेहता ने किया. मौके पर मनोज सिंह चेरो, निर्मल कुमार मेहता, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेश भुइयां आदि उपस्थित थे. इसके पहले डॉ मेहता ने दरुडीह दुर्गापूजा समिति द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उदघाटन किया.