मुहर्रम की पांचवीं की रात निकला अखाड़ा

मुहर्रम की पांचवीं की रात निकला अखाड़ाहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के भाई बिगहा, इस्लामगंज व शेखपुरा की इमामिया कमेटियों ने मुहर्रम की पांचवीं को अलम के साथ जुलूस निकाला. जुलूस रेलवे गुमटी होते हुए बाजार चौक तक गया. इस दौरान खिलाड़ियों ने लाठी, डंडा, तलवार आदि का खेल दिखाया. जुलूस में लोग शहीद-ए-कर्बला की याद में मातम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:03 PM

मुहर्रम की पांचवीं की रात निकला अखाड़ाहैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के भाई बिगहा, इस्लामगंज व शेखपुरा की इमामिया कमेटियों ने मुहर्रम की पांचवीं को अलम के साथ जुलूस निकाला. जुलूस रेलवे गुमटी होते हुए बाजार चौक तक गया. इस दौरान खिलाड़ियों ने लाठी, डंडा, तलवार आदि का खेल दिखाया. जुलूस में लोग शहीद-ए-कर्बला की याद में मातम करते व मरसिया पढ़ते चल रहे थे. बाजार चौक से जुलूस पुन: गांव आकर वापस हो गया. मुहर्रम की सातवीं बुधवार की रात दोबारा जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस में इन्हीं गांव के लोग शामिल होंगे.बच्चों ने किया ग्लास मातम हैदरनगर(पलामू). हैदरनगर के शिया समुदाय के बच्चों ने भाई बिगहा मसजिद से जुलूस निकाला. जुलूस में बच्चों ने ग्लास का मातम किया. वह ग्लास से अपने सिर पर मारते हैं. जुलूस इमामबारगाह तक गया. वहां मजलिस का आयोजन किया गया. पूरे कार्यक्रम में मुतवल्ली सैयद अयूब हुसैन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version