रेलवे लाइन के लिए 6.38 एकड़ जमीन दी गयी
रेलवे लाइन के लिए 6.38 एकड़ जमीन दी गयीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के लिए टंडवा में 6.36 एकड़ जमीन रेलवे मंत्रालय को दी है. सरकार की तरफ से चतरा जिले के टंडवा और पथलगड्डा में यह जमीन 42.77 लाख रुपये की सलामी और 62.02 लाख रुपये के वार्षिक लगान के आधार […]
रेलवे लाइन के लिए 6.38 एकड़ जमीन दी गयीवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड सरकार ने शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के लिए टंडवा में 6.36 एकड़ जमीन रेलवे मंत्रालय को दी है. सरकार की तरफ से चतरा जिले के टंडवा और पथलगड्डा में यह जमीन 42.77 लाख रुपये की सलामी और 62.02 लाख रुपये के वार्षिक लगान के आधार पर दी गयी है. रेल मंत्रालय को दी गयी जमीन के एवज में 1.39 करोड़ का भुगतान करने काे कहा गया है. चतरा के उपायुक्त को प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण और सभी खातों और प्लाटों में अंकित रकबा और खतियान का सत्यापन करने का आदेश भी दिया गया है. दी गयी भूमि में यदि वृक्ष मिलते हैं, तो इसके लागत मूल्य की गणना कर राशि रेल मंत्रालय से ली जायेगी. जिले के उपायुक्त को विधिवत रूप से ग्राम सभा की सहमति लेने की जवाबदेही भी सौंपी गयी है. सरकार को दी जानेवाली राशि की वसूली एकमुश्त करने को कहा गया है.