डीलर ने वापस किये पैसे

डीलर ने वापस किये पैसे – आदिम जनजातियों से नये राशन कार्ड के बदले वसूले थे 200-200 रुपये – प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई – डीलर का लाइसेंस रद्द क्या है मामला पोलपोल पाट में 78 व बरपाट में 70 राशन कार्डधारी लाभुक ने अपना पुराना कार्ड डीलर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 6:33 PM

डीलर ने वापस किये पैसे – आदिम जनजातियों से नये राशन कार्ड के बदले वसूले थे 200-200 रुपये – प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई – डीलर का लाइसेंस रद्द क्या है मामला पोलपोल पाट में 78 व बरपाट में 70 राशन कार्डधारी लाभुक ने अपना पुराना कार्ड डीलर के पास जमा कर दिया था़ इन्हें नया कार्ड मिलना है. लेकिन अभी इन आदिम जनजातियों को राशन कार्ड नहीं मिला है. डीलर ने कार्ड देने के लिए सभी लाभुकों से दो-दो सौ रुपये वसूल ली थी.प्रभात खबर ने मदद कीपोलपोल पाट गांव के विमलचंद्र असुर ने कहा : आदिम जनजातियों को ठगा जा रहा है. अगर समय पर प्रभात खबर मदद नहीं करता, तो यह मामला सामने नहीं आता. लाभुकों का पैसा वापस हुआ है. प्रतिनिधिगुमला : गुमला के बिशुनपुर प्रखंड के पाट क्षेत्र में रहनेवाले असुर जनजाति के लोगों का पैसा डीलर मटिल्डा एक्का ने वापस कर दिया़ 32 लाभुकों का दो-दो सौ रुपये वापस किये गये. एसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने नये राशन कार्ड देने के नाम पर पैसे वसूलने के आरोप में डीलर मटिल्डा एक्का का लाइसेंस रद्द कर दिया. उसके खिलाफ एफआइआर की भी तैयारी चल रही है. अब गांव में नये डीलर का चुनाव होगा. प्रभात खबर ने नये राशन कार्ड के बदलेण् पैसे वसूले जाने संबंधी खबर 18 अक्तूबर को प्रकाशित की थी़ समाचार छपने के बाद एसडीओ व एमओ सिद्धनाथ सिंह गुरदरी पहुंचे. लाभुकों के साथ बैठक की. पूरे मामले की जांच की. तत्काल में सभी लाभुकों को पैसे वापस कराये. ये

Next Article

Exit mobile version