युग बदलेगा, तो समाज बदलेगा
युग बदलेगा, तो समाज बदलेगागढ़वा. दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के सोनपुरवा स्थित तपोभूमि निमिया स्थान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में दीप यज्ञ का आयेाजन किया गया. इस आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने युग परिवर्तन व सामाजिक बदलाव के लिए मां दुर्गा से कामना की. दीप यज्ञ को संपन्न […]
युग बदलेगा, तो समाज बदलेगागढ़वा. दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर मंगलवार को शहर के सोनपुरवा स्थित तपोभूमि निमिया स्थान में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में दीप यज्ञ का आयेाजन किया गया. इस आयोजन में उपस्थित श्रद्धालुओं ने युग परिवर्तन व सामाजिक बदलाव के लिए मां दुर्गा से कामना की. दीप यज्ञ को संपन्न कराते हुए गायत्री परिवार महिला मंडल की शोभा पाठक व ममता तिवारी ने कहा कि आज दुर्गा महाष्टमी के अवसर पर हम सभी को युग परिवर्तन व सामाजिक बदलाव के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लेना होगा. युग बदलेगा तो समाज में बदलाव आयेगा और समाज बदलेगा तो लोग खुशहाल होंगे.गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी विश्वनाथ उपाध्याय ने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के विचारों को आत्मसात करने के बाद ही समाज में परिवर्तन होगा. विश्व कल्याण के लिए समाज में परिवर्तन होना काफी जरूरी है. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार दुर्गा पूजा के मौके पर विश्व शांति की कामना करती है. इस मौके पर गायत्री परिवार से जुड़े काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.