व्यवसायी के घर हवाई फायरिंग
व्यवसायी के घर हवाई फायरिंग मेदिनीनगर. शहर के दो नंबर टाउन में स्थित व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के घर मंगलवार की दोपहर में अज्ञात अपराधियों ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. उसके बाद चले गये. बताया जाता है कि घटना के वक्त व्यवसायी दिनेश अग्रवाल घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे. […]
व्यवसायी के घर हवाई फायरिंग मेदिनीनगर. शहर के दो नंबर टाउन में स्थित व्यवसायी दिनेश अग्रवाल के घर मंगलवार की दोपहर में अज्ञात अपराधियों ने तीन चक्र हवाई फायरिंग की. उसके बाद चले गये. बताया जाता है कि घटना के वक्त व्यवसायी दिनेश अग्रवाल घर पर नहीं थे. घर में उनकी पत्नी और बच्चे थे. इस संबंध में व्यवसायी श्री अग्रवाल ने शहर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर गयी थी. घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया गया है. जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा होगा. कहा जाता है कि दिनेश अग्रवाल पांकी विधायक विदेश सिंह के काफी करीबी हैं.