11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1…श्रद्धा के साथ मनायी गयी दुर्गा पूजा

1…श्रद्धा के साथ मनायी गयी दुर्गा पूजामां दुर्गे की मूर्ति का हुआ विसर्जनकई जगहों पर निकली शोभायात्राफोटो- सैकत नेट से फोटो- 23 डालपीएच-2कैप्सन-विसर्जन के लिए ले जाते रेलवे क्लब के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनायी गयी. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस […]

1…श्रद्धा के साथ मनायी गयी दुर्गा पूजामां दुर्गे की मूर्ति का हुआ विसर्जनकई जगहों पर निकली शोभायात्राफोटो- सैकत नेट से फोटो- 23 डालपीएच-2कैप्सन-विसर्जन के लिए ले जाते रेलवे क्लब के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.पलामू जिला में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा महोत्सव धूमधाम के साथ मनायी गयी. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह था. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कई जगहों पर अनुष्ठान व श्रीराम चरित मानस नवाह्न पारायण पाठ महायज्ञ चल रहा था. हवन के बाद इसका समापन हुआ. वहीं शहर से लेकर गांवों तक कई पूजा संघों ने दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया था. कई जगहों पर पूजा संघों ने 22 अक्तूबर को मूर्ति का विसर्जन किया गया. जबकि अधिकांश जगहों पर 23 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन हुआ. शहर के अलावा गांवों में भी पूजा समिति ने शोभायात्रा निकाल कर मां दुर्गे की मूर्ति का विसर्जन किया. पूजा समिति के लोगों ने बड़े ही श्रद्धा भाव से जलाशय में मूर्ति का विसर्जन किया. मेदिनीनगर शहर के 40 से अधिक पूजा समितियों ने विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली. बाजे-गाजे के साथ निकली शोभायात्रा में भक्तिगीत पर लोग थिरक रहे थे. अबीर-गुलाल लगा कर खुशी प्रकट कर रहे थे. कोयल नदी के तट पर मां दुर्गे की आरती के बाद मूर्ति विसर्जित किया गया. जीएलए कॉलेज गेट के पास स्थित मां अष्टभूजी मंदिर,रेडमा व छहमुहान स्थित काली मंदिर,शास्त्री नगर स्थित देवी मंदिर में धूमधाम से पूजा हुई.शहर के बंगीय दुर्गा बाडी, जय भवानी संघ, बाल समाज, किशोर समाज, श्रीश्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पूजा समिति, हलचल क्लब, नवयुवक संघ, मां दुर्गे क्लब,जीनियश क्लब बैरिया, मां शेरावाली क्लब, मां भगवती पूजा समिति, शांति विकास पूजा समिति ,युवा शक्ति क्लब, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति , जय जगदंबे संघ, नवदुर्गे संघ आदि पूजा समितियों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली थी. इसी तरह चैनपुर, पडवा, पाटन, सतबरवा, पोलपोल, मनातू, तरहसी,लेस्लीगंज, पांकी,पांडू, उंटारीरोड, नावाबाजार, छतरपुर, नौडीहाबाजार, हरिहरगंज, रामगढ़, आदि क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में धूमधाम से पूजा मनायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें