2…जेनरल ने किया सम्मानित

2…जेनरल ने किया सम्मानित फोटो-23 डालपीएच-3कैप्सन-सम्मानित करते जेनरल के अध्यक्षमेदिनीनगर. श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करने वाले पूजा समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने 20 अक्तूबर की शाम में पूजा स्थल पर जाकर समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया. जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:13 PM

2…जेनरल ने किया सम्मानित फोटो-23 डालपीएच-3कैप्सन-सम्मानित करते जेनरल के अध्यक्षमेदिनीनगर. श्री दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन करने वाले पूजा समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया गया. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने 20 अक्तूबर की शाम में पूजा स्थल पर जाकर समिति के अध्यक्ष को सम्मानित किया. जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने बताया कि जेनरल द्वारा सम्मानित करने का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है. इससे पूजा समिति के लोगों का हौसला बढ़ेगा. अगले वर्ष से समिति के लोग पूरे उत्साह के साथ पूजा का आयोजन करेंगे. उन्होंने बताया कि शहर व उसके आसपास के गांवों में आयोजित पूजा पंडाल में जाकर जेनरल ने पूजा समिति के अध्यक्ष को शॉल, पगड़ी, प्रशस्ति पत्र व चांदी का 1000 रुपये के मूल्य का नोट देकर सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के संरक्षक गणेश गिरी, मंगल सिंह, प्रभात उदयपुरी, बबलू गुप्ता, राकेश कुमार अग्रवाल उर्फ टून्नू, अरविंद अग्रवाल, पपन अग्रवाल, आलोक सौंडिक, सुरेश कुमार, राजू चंद्रवंशी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version