ओके…असत्य पर सत्य की जीत ही दशहरा है : डीआइजी
अोके…असत्य पर सत्य की जीत ही दशहरा है : डीआइजी पोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड पोलपोल बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में आयोजित राम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ व यज्ञ के 38 वें अधिवेशन के समापन के दिन पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने भाग लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि विजयादशमी असत्य […]
अोके…असत्य पर सत्य की जीत ही दशहरा है : डीआइजी पोलपोल(पलामू). सदर प्रखंड पोलपोल बाजार स्थित शिव मंदिर के परिसर में आयोजित राम चरित मानस नवाह्न परायण पाठ व यज्ञ के 38 वें अधिवेशन के समापन के दिन पलामू प्रक्षेत्र के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने भाग लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि विजयादशमी असत्य पर सत्य की विजयी है. भगवान राम के आदर्श को अपना कर ही व्यक्ति जीवन में सफल हो सकता है. आज समाज को श्रीराम के चरित की आवश्यकता है. श्री राम चरित मानस में बताये गये बातों को आत्मसात कर व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है. इस तरह का माहौल जब तैयार होगा, तभी इस तरह के आयोजन की सार्थकता सिद्ध होगी. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के सभी सदस्य व पदाधिकारी सक्रिय रूप से भूमिका निभा रहे हैं. यहां के जनता के साधुवाद के पात्र हैं. भाजपा नेता संजय कुमार सिंह ने कहा कि भगवान राम के चरित्र को अपनाकर समाज में अमन चैन और शांति रह सकती है. अलग-अलग तिथि को इस यज्ञ में पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी व भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने भी भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष आनंद सिंह, शशि सिंह, सुशील सिंह, उमेश प्रसाद, उदयनाथ तिवारी, अर्जुन सिंह, सूर्यप्रकाश सिंह, रविंद्र सिंह सभी सदस्य व पदाधिकारी सक्रिय थे.