ओके…हाजी नफीसुद्दीन सुपुर्द-ए-खाक

अोके…हाजी नफीसुद्दीन सुपुर्द-ए-खाकहैदरनगर (पलामू). सिघना गांव निवासी प्रतिष्ठित किसान हाजी नफीसुद्दीन खां (55 वर्ष) को गुरुवार को सिघना कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनका निधन बुधवार को जमशेदपुर में हृदयगति रुक जाने से हो गया था. उनके जनाजे में ग्यासुद्दीन खां, कादिर खां, नसरुद्दीन खां, सैयद वसीम अहमद, मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, पूर्व मुखिया अब्दुल हसीब, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:13 PM

अोके…हाजी नफीसुद्दीन सुपुर्द-ए-खाकहैदरनगर (पलामू). सिघना गांव निवासी प्रतिष्ठित किसान हाजी नफीसुद्दीन खां (55 वर्ष) को गुरुवार को सिघना कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. उनका निधन बुधवार को जमशेदपुर में हृदयगति रुक जाने से हो गया था. उनके जनाजे में ग्यासुद्दीन खां, कादिर खां, नसरुद्दीन खां, सैयद वसीम अहमद, मुखिया अबुनसर सिद्दीकी, पूर्व मुखिया अब्दुल हसीब, डॉ एजाज आलम समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. वहीं उनके निधन पर भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह, ललन सिंह, ज्योतिरिश्वर सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश कुमार सिंह, पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव, समाजसेवी उपेंद्र सिंह ने शोक व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version