21 को लोहरदगा उपचुनाव, 24 को मतगणना- लोहरदगा में 22 नवंबर को होना है पंचायत चुनाव- उपायुक्त ने पत्र भेज आयोग से मांगा मार्गदर्शनचुनाव कार्यक्रम अधिसूचना ® 28 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि ® 04 नवंबरस्क्रूटनी®05 नवंबरनाम वापसी की अंतिम तिथि®07 नवंबरमतदान®21 नवंबरमतगणना®24 नवंबरचुनाव संपन्न कराने की तिथि®26 नवंबरलोहरदगा डीसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा लोहरदाग के उपायुक्त और पंचायत चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मंजू नाथ मंजनत्री ने चुनाव को लेकर मार्गदर्शन मांगा है़ उपायुक्त ने भारत के चुनाव आयोग को पत्र लिखा है़ इसमें कहा गया है कि 22 नवंबर को लोहरदगा में पंचायत चुनाव होना है़ वहीं, इससे एक दिन पूर्व 21 नवंबर को विधानसभा उपचुनाव की तिथि तय की गयी है़ ऐसे में आयोग उचित मार्गदर्शन दे़ सियासी हलचल तेज उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही राज्य में सियासी हलचल भी तेज हो गयी़ एनडीए और विपक्षी खेमा चुनावी तैयारी में जुट गया है़ लोहरदगा उपचुनाव में कांटे की टक्कर हो सकती है़ वरीय संवाददाता रांची : लोहरदगा विधानसभा सीट के लिए 21 नवंबर को उपचुनाव होगा़ चुनाव आयोग ने इसकी घोषणा कर दी है़ मतगणना 24 नवंबर को होगी़ उपचुनाव की अधिसूचना 28 अक्तूबर को जारी कर दी जायेगी़ नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि चार नवंबर है़ उम्मीदवार सात नवंबर तक नाम वापस ले सकते हैं. पांच नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी़ पांच अन्य राज्यों में भी उपचुनाव चुनाव आयोग ने लोहरदगा के अलावा मध्य प्रदेश, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय व तेलंगाना में भी इसी तिथि को विधानसभा का उपचुनाव कराने का एलान किया है़ इसके अलावा मध्य प्रदेश और तेलंगाना में लोकसभा की एक-एक रिक्त सीट के लिए भी उपचुनाव होंगे़
21 को लोहरदगा उपचुनाव, 24 को मतगणना
21 को लोहरदगा उपचुनाव, 24 को मतगणना- लोहरदगा में 22 नवंबर को होना है पंचायत चुनाव- उपायुक्त ने पत्र भेज आयोग से मांगा मार्गदर्शनचुनाव कार्यक्रम अधिसूचना ® 28 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि ® 04 नवंबरस्क्रूटनी®05 नवंबरनाम वापसी की अंतिम तिथि®07 नवंबरमतदान®21 नवंबरमतगणना®24 नवंबरचुनाव संपन्न कराने की तिथि®26 नवंबरलोहरदगा डीसी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement