11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धौनी ने शतकवीर कोहली की तारीफों के पुल बांधे

धौनी ने शतकवीर कोहली की तारीफों के पुल बांधे एजेंसियां, चेन्नईभारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां करो या मरो के चौथे एकदिवसीय मैच में शतक जड़ कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए बल्लेबाज विराट कोहली की जम कर तारीफ की. कोहली की 138 रन की […]

धौनी ने शतकवीर कोहली की तारीफों के पुल बांधे एजेंसियां, चेन्नईभारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां करो या मरो के चौथे एकदिवसीय मैच में शतक जड़ कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए बल्लेबाज विराट कोहली की जम कर तारीफ की. कोहली की 138 रन की पारी की मदद से भारत ने आठ विकेट पर 299 रन बनाये और फिर विरोधी कप्तान एबी डिविलियर्स के शतक के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 264 रन पर रोक कर 35 रन की जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. धौनी ने गुरुवार रात यहां मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा : विराट ऐसा खिलाड़ी है, जो हमेशा अपने खेल में सुधार को लेकर उत्सुक रहता है. यहां तक जब वह 60 या 70 रन बना कर पवेलियन लौट जाता है, तो इसे शतक में बदलना चाहता है. वह 50 से 60 रन और 100 से 110 रन के बीच काफी अच्छा खेला और यही वह समय है, जब अधिकांश बल्लेबाज आउट हो जाते हैं. जब वह इस स्कोर को पार कर लेता है, तो वह हमेशा बड़ी पारी खेलता है, क्योंकि यही उसकी मानसिकता है. धौनी ने स्ट्राइक रोटेट करके विरोधी टीम पर दबाव डालने के लिए भी कोहली की तारीफ की. उन्होंने कहा : वह काफी अच्छी तरह स्ट्राइक रोटेट कर रहा था. साथ ही जब आप इतनी लंबी पारी खेल रहे हो, तो बीच के ओवरों में क्षेत्ररक्षकों पर दबाव बनाना महत्वपूर्ण होता है. धौनी ने कहा : अगर आप आसानी से स्ट्राइक रोटेट कर रहे हो…. इस विभाग में एक टीम केे रूप में हमें सुधार करना है, विशेष कर तब, जब विरोधी को रिवर्स स्विंग मिल रही हो. वह अंपायर के करीब और मिड विकेट पर क्षेत्ररक्षक रखके दबाव बना सकते हैं, लेकिन अगर दोनों बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट कर पाये, तो इससे दबाव कम हो जाता है. इसके अलावा कप्तान ने सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह की भी तारीफ की. हरभजन ने 50 रन देकर दो विकेट चटकाये और उन्होंने अन्य गेंदबाजों के उपर से दबाव कम किया. धौनी ने कहा : हमारे स्पिनरों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और दबाव बनाया. हरभजन ने पवार प्ले में अच्छी गेंदबाजी की और बाद में भी. उसने बीच के ओवरों में भी अच्छा किया. वह ऐसा खिलाड़ी है, जो काफी अनुभवी है. उसने आइपीएल में भी अच्छा किया है. उसके पास अनुभव है और फिलहाल अच्छी गेंदबाजी कर रहा है. कप्तान ने कहा कि नियमित ऑफ स्पिनर आर अश्विन की कमी खल रही है, लेकिन हरभजन ने उनकी भरपाई करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा : हां, सीरीज की शुरुआत में अश्विन को गंवाना बड़ा झटका है. विशेष कर इन हालात में वह हमारा मुख्य गेंदबाज है. मैं उसे पावर प्ले, बीच के ओवरों और स्लॉग ओवर में इस्तेमाल कर सकता हूं. इससे मेरे उपर थोड़ा दबाव आ गया है, लेकिन हरभजन ने सीरीज में अब तक जिस तरह की गेंदबाजी की है, उससे दबाव कुछ कम हुआ है. मैं पहले 10 ओवर में और अंत में भी उसका इस्तेमाल कर सकता हूं. भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजी विविधता पर धौनी ने कहा : विविधता काफी अच्छी है, लेकिन आपको सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की तरफ ध्यान देना होगा. पांच गेंदबाजों को खिलाना सुनने में काफी अच्छा लगता है, लेकिन आपको कोई ऐसा चाहिए, जो सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर पाये. धौनी ने कहा कि अंतिम एकदिवसीय मैच से पूर्व मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा : यह काफी महत्वपूर्ण है कि अंतिम मैच से पहले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने रन बनाये हैं. हां, उसने शॉट खेलने को लेकर (पिछले मैचों में) कुछ गलत फैसले किये हैं. अगर आप अंतिम पांच ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरते हो, तो आप 50 रन की उम्मीद नहीं कर सकते, लेकिन आप 30 रन बना सकते हो, लेकिन इसके लिए भी आपको 15 से 20 गेंद खेलनी होगी. चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट सीरीज के स्पिन की अनुकूल पिच की संभावना पर धौनी ने कहा : हम और विरोधी टीम चाहे जैसी बल्लेबाजी करें, मैंने हमेशा से कहा है कि हर स्थान की कुछ विशेषता होती है. जब उपमहाद्वीप या भारत की बात है, तो आप स्पिन की अनुकूल पिच की उम्मीद कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel