नामांकन पत्र की बक्रिी 29 से
नामांकन पत्र की बिक्री 29 सेबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर प्रखंड में नामांकन पत्र की बिक्री 29 अक्तूबर से की जायेगी. वहीं 30 अक्तूबर से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त लातेहार के अनुसार […]
नामांकन पत्र की बिक्री 29 सेबरवाडीह. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 को लेकर प्रखंड में नामांकन पत्र की बिक्री 29 अक्तूबर से की जायेगी. वहीं 30 अक्तूबर से नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीअो संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त लातेहार के अनुसार बरवाडीह व मनिका प्रखंड में पंचायत चुनाव दूसरे चरण में 28 नंवबर को कराया जायेगा. इसके लिए 29 अक्तूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी. प्रखंड में दो आरओ व पांच एआरओ प्रतिनियुक्त किये गये हैं. मुखिया पद के नामांकन के लिए अंचलाधिकारी राकेश सहाय को आरओ व डॉ रामाशंकर प्रसाद व अर्जुनेश्वर दास लेबर इंस्पेक्टर एआरओ, वहीं वार्ड सदस्य नामांकन के लिए बीडीओ आरओ व एआरओ अजय पांडेय जेएसएस, रामसुंदर दास जेइ, नंदकिशोर राम जीपीएस को बनाया गया है. प्रखंड में अंचल नजारत में मुखिया पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री होगी. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र की बिक्री प्रखंड नजारत में की जायेगी. नामांकन दिन के 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जा सकेगा.