प्रायोगिक परीक्षा 27 से
प्रायोगिक परीक्षा 27 से मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज में भूगोल विभाग का फिल्ड वर्क व प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है. इस संबंध में विभाग के एचओडी डॉ विजय पांडेय ने बताया कि एमएससी पार्ट वन के विद्यार्थियों को 25 अक्तूबर को फिल्ड वर्क है. जबकि बीएससी पार्ट वन भूगोल ऑनर्स के विद्यार्थी को 27 अक्तूबर […]
प्रायोगिक परीक्षा 27 से मेदिनीनगर. जीएलए कॉलेज में भूगोल विभाग का फिल्ड वर्क व प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित है. इस संबंध में विभाग के एचओडी डॉ विजय पांडेय ने बताया कि एमएससी पार्ट वन के विद्यार्थियों को 25 अक्तूबर को फिल्ड वर्क है. जबकि बीएससी पार्ट वन भूगोल ऑनर्स के विद्यार्थी को 27 अक्तूबर को 10 बजे से प्रायोगिक परीक्षा शुरू होगी. एमएससी पार्ट वन के भूगोल के पांचवें पेपर की परीक्षा 29 अक्तूबर को 10 बजे से होगी. 30 अक्तूबर को बीएससी पार्ट वन भूगोल के जेनरल व सब्सिडरी का प्रयोगिक परीक्षा 10 बजे से शुरू होगी. जबकि 31 अक्तूबर को एमएससी पार्ट वन भूगोल के सातवां पेपर का प्रायोगिक परीक्षा 10 बजे से शुरू होगा.