श्रीलंकाई टीम में थिरिमाने की वापसी, तीन नये चेहरे
श्रीलंकाई टीम में थिरिमाने की वापसी, तीन नये चेहरे कोलंबो. श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए तीन नये चेहरों को टीम में शामिल किया है, जबकि यहां चल रहे दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को भी लंबे प्रारूप की टीम में जगह दी गयी […]
श्रीलंकाई टीम में थिरिमाने की वापसी, तीन नये चेहरे कोलंबो. श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए तीन नये चेहरों को टीम में शामिल किया है, जबकि यहां चल रहे दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को भी लंबे प्रारूप की टीम में जगह दी गयी है. अगले महीने होनेवाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में दायें हाथ के बल्लेबाज शेहान जयसूर्या, स्पिन गेंदबाज जेफ्रे वांदरसे और ऑलराउंडर धनुष्का गुणातिलक नये चहरे होंगे. जयसूर्या और वांदरसे इससे पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. लगातार खराब प्रदर्शन के बाद टेस्ट टीम में जगह गंवानेवाले थिरिमाने को इसलिए टीम में शामिल किया गया है, क्योंकि हाल में वनडे टीम में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम इस प्रकार है : एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुशाल जनित परेरा, दिनेश चांदीमल, मिलिंदा सिरीवर्देना, शेहान जयसूर्या, सचित्र सेनानायके, जेफ्रे वांदरसे, अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा, नुवान कुलशेखरा, सुरंगा लकमल, दुष्मांता चमीरा और धनुष्का गुणतिलका.