अंपायर के फैसले से जतायी असहमति, डु प्लेसी पर जुर्माना
अंपायर के फैसले से जतायी असहमति, डु प्लेसी पर जुर्माना एजेंसियां, दुबईदक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी पर चेन्नई में भारत के खिलाफ गुरुवार को यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका […]
अंपायर के फैसले से जतायी असहमति, डु प्लेसी पर जुर्माना एजेंसियां, दुबईदक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसी पर चेन्नई में भारत के खिलाफ गुरुवार को यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी के 15वें ओवर में यह घटना हुई, जब अक्षर पटेल की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिये जाने के बाद उन्होंने दायां हाथ उठा कर विरोध किया. भारत के 35 रन से मैच जीतने के बाद डु प्लेसी ने अपना अपराध और आइसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के क्रिस ब्रॉड द्वारा दी गयी सजा स्वीकार कर ली, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर एस रवि और सी शमसुद्दीन और तीसरे अंपायर एके चौधरी ने यह आरोप लगाये थे. लेवल एक के सभी उल्लंघन पर न्यूनतम सजा आधिकारिक फटकार और अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना है.