मशहूर है, जहां में शहादत हुसैन की…
मशहूर है, जहां में शहादत हुसैन की… शुक्रवार को निकला आठवीं का जुलूसफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं व शुक्रवार को आठवीं का […]
मशहूर है, जहां में शहादत हुसैन की… शुक्रवार को निकला आठवीं का जुलूसफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाया जा रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. गुरुवार को मुहर्रम की सातवीं व शुक्रवार को आठवीं का जुलूस निकाला गया. इसमें डंका तरशा के साथ लोग शामिल थे. जुलूस में मुसलिम समाज के लोग अखाड़े के साथ मातम कर रहे थे. पारंपरिक हथियारों के साथ खेल का प्रदर्शन किया जा रहा था. मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी जेनरल के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया. सातवीं व आठवीं का जुलूस रात में निकला. शहर के धोबी मुहल्ला, पहाडी मुहल्ला, राहत नगर, हुसैन नगर, मुसलीम नगर, कसाव मुहल्ला, कुंड मुहल्ला, सांई मुहल्ला, शाह मुहल्ला, माली मुहल्ला, शास्त्रीनगर के लोगों ने अखाडे के साथ जुलूस में शामिल हुए. नावाटोली, सुदना व बैरिया में भी मुहर्रम की सातवीं व आठवीं का जुलूस निकला. लोग जगह-जगह पर गोल लगाकर पारंपरिक हथियारों से खेल का प्रदर्शन कर रहे थे. डंका, तरशा बजाये जा रहे थे और ध्वनि विस्तारक यंत्र से मातमी गीत गाये जा रहे थे. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जुलूस में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसे सफल बनाने में जेनरल के सदर मोहम्मद सोहराब अली, सरपरस्त नुर मोहम्मद तुल्लू, अब्दुल शमद खां लाडले, मोहम्मद कलाम, गुड्डू खान, इमामुद्दीन खान, वसीम खान, नन्हे, पप्पू अजहर, नेयाज अहमद, वशीर राईन, मुश्ताक शाह, मुस्तफा, आलम रिजवी सहित कई लोग सक्रिय हैं.