सुदना गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का पुनर्गठन 25 को
सुदना गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का पुनर्गठन 25 को मेदिनीनगर. गायत्री शक्तिपीट सुदना के ट्रस्ट मंडल का पुनर्गठन होना है. इसके लिए गायत्री मंदिर में 25 अक्तूबर को बैठक आहूत की गयी है. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. संस्था के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि बैठक में पलामू जिला के सभी […]
सुदना गायत्री शक्तिपीठ ट्रस्ट का पुनर्गठन 25 को मेदिनीनगर. गायत्री शक्तिपीट सुदना के ट्रस्ट मंडल का पुनर्गठन होना है. इसके लिए गायत्री मंदिर में 25 अक्तूबर को बैठक आहूत की गयी है. सुबह 10 बजे से बैठक शुरू होगी. संस्था के पलामू उपजोन प्रभारी शिवशंकर सिंह ने बताया कि बैठक में पलामू जिला के सभी सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे. युग निर्माण योजना के उद्देश्य, मानव में देवत्व व धरती पर स्वर्ग का अवतरण हो, इसके लिए परमपुज्य गुरुदेव वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के संकल्प को पूरा करने की जरूरत है. बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि भाग लेंगे.