profilePicture

डेढ़ लाख नकद सहित दो लाख की डकैती

पड़वा(पलामू) : बुधवार की रात पड़वा के सितारा देवी के घर डकैती में अपराधियों ने नकद डेढ़ लाख सहित दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में पड़वा थाना में मामला दर्ज किया गया है. चर्चा है कि इस घटना में शामिल अपराधी को पुलिस ने पकड़ा भी है. उसके पास से डकैती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:37 AM
पड़वा(पलामू) : बुधवार की रात पड़वा के सितारा देवी के घर डकैती में अपराधियों ने नकद डेढ़ लाख सहित दो लाख की संपत्ति लूट ली. इस संबंध में पड़वा थाना में मामला दर्ज किया गया है.
चर्चा है कि इस घटना में शामिल अपराधी को पुलिस ने पकड़ा भी है. उसके पास से डकैती का सामान भी बरामद किया गया है. जो चर्चा है, उसके मुताबिक सितारा देवी का एक टेंपो भी है. जो टेंपो चलाता है, वही युवक ने उसके घर में डाका डाला है. यद्यपि अभी पुलिस इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं कर रही है. थाना प्रभारी तारीक अनवर का कहना है कि छापामारी जारी है.
जल्द ही पूरे मामले का उदभेदन होगा. सितारा देवी के अनुसार उसने घर में नकद डेढ़ लाख रुपये रखे थे. उसे बैंक में जमा करना था, लेकिन जमा नहीं कर सकी थी. वह पैसा लेकर बुधवार को बैंक गयी थी, लेकिन वह लौट गयी थी. उसी दिन रात में 10-12 की संख्या में अपराधी उसके घर आ धमके. रोशनदान से दो अपराधी उसके घर में घुसे थे. उसे जगा कर दरवाजा खुलवाया और पैसे की मांग करने लगे.
पहले तो पैसा देने से इंकार किया, लेकिन जब वे लोग हथियार का भय दिखाया, तो जहां पैसा रखा था, उसके बारे में बता दिया. डेढ़ लाख नकद के अलावा अपराधियों ने तीन सिलाई मशीन और कपड़ा दुकान में रखे कई समान ले गये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चर्चा है कि इस मामले में मुकेश मेहता की गिरफ्तारी हुई है. वह पड़वा थाना क्षेत्र के तेलियाही का रहने वाला है.

Next Article

Exit mobile version