कुएं में गिरी गाय को निकाला

हैदरनगर (पलामू) : भाई बिगहा के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह कुएं में गिरी दो गाय को निकाल कर उनकी जान बचायी. स्थानीय छोटू खां जान की परवाह किये बगैर कुएं में उतर गया. उसने गायों के पैर में रस्सी बांधी व ऊपर खड़े ग्रामीणों ने बारी-बारी रस्सी खींचकर दोनों गायों को बाहर निकाला. गायों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:41 AM

हैदरनगर (पलामू) : भाई बिगहा के ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह कुएं में गिरी दो गाय को निकाल कर उनकी जान बचायी. स्थानीय छोटू खां जान की परवाह किये बगैर कुएं में उतर गया. उसने गायों के पैर में रस्सी बांधी व ऊपर खड़े ग्रामीणों ने बारी-बारी रस्सी खींचकर दोनों गायों को बाहर निकाला. गायों को कुएं से निकालने में बदरुद्दीन कुरैशी, अजहर अली, अशरफ हसन, राजू हसन, सूफी अहमद, जाफर अंसारी, इल्ताफ खां, नंददेव राम, जलालुद्दीन अंसारी, श्याम बिहारी राम आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version