पूजा से मिली शक्ति को सकारात्मक कार्यों में लगायें

पांकी(पलामू) : दुर्गा पूजा के अवसर पर रामजानकी मंदिर में कुंवारी कन्याओं की पूजा की गयी. उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पांकी पूर्वी के संभावित जिला परिषद प्रत्याशी लवली गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अनुष्ठान से जो शक्ति मिली है, उसे सकारात्मक कार्यों में लगाने की जरूरत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 8:42 AM
पांकी(पलामू) : दुर्गा पूजा के अवसर पर रामजानकी मंदिर में कुंवारी कन्याओं की पूजा की गयी. उसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन पांकी पूर्वी के संभावित जिला परिषद प्रत्याशी लवली गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अनुष्ठान से जो शक्ति मिली है, उसे सकारात्मक कार्यों में लगाने की जरूरत है. दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.
उन्होंने कहा कि पूजा समिति ने इस तरह का आयोजन कर काफी सराहनीय कार्य किया है. क्योंकि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से क्षेत्र में समृद्धि आती है.
साथ ही लोगों में आपसी एकता व भाईचारगी का वातावरण भी बनता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से उच-नीच का भेदभाव भी मिटता है. इस आयोजन में सभी लोग एक साथ मां की पूजा करते हैं, जो समाज के लिए बेहतर है. इस मौके पर मुखिया शंकर प्रसाद, मुरली प्रसाद, उपेंद्र गुप्ता, संजीव, गोलू, मिठू सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version