मातम जुलूस के साथ निकली ताजिया(फोटो)24जीडब्ल्यूपीएच1-कार्यक्रम का उदघाटन करते थाना प्रभारी, मुखिया व अन्य 24जीडब्ल्यूपीएच2-ताजिया का जुलूस कांडी(गढ़वा). प्रखंड में सभी जगह के ताजिया का पहलाम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्रखंड मुख्यालय कांडी सहित नैनाबार, अघौरा, कुरकुट्टा, चेटो, लमारी आदि गांवों से ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. सभी जुलूस का पहलाम स्थानीय कर्बला में किया गया. इस मौके पर मिन्नते इस्लामिया कमेटी कांडी के तत्वावधान में प्लस टू उवि के मैदान में खेलकूद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी दिवाकर मंडल तथा कांडी पंचायत के मुखिया दामोदर प्रसाद मेहता उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम का उदघाटन लाठी भांज कर तथा फीता काट कर किया. इस दौरान इस्लामिया मुहर्रम कमेटी अधौरा के युवकों ने कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर वाहवाही लूटी. थाना प्रभारी ने इन्हें 1100 रुपये राशि देकर पुरस्कृत किया. साथ ही ताजिया निर्माता व लेसलीगंज निवासी मो नवाब और मो सरफराज को पगड़ी बांधकर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया. मौके पर मुहर्रम क मेटी के सदर खुर्शीद आलम, सचिव अलीमुल्ला, खजांची परवेज आलम, सरफराज अली, मो कासिम, नूरे आलम, आबिद हुसैन, डॉ एम हुसैन, मुतर्जा अंसारी आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
मातम जुलूस के साथ निकली ताजिया(फोटो)
मातम जुलूस के साथ निकली ताजिया(फोटो)24जीडब्ल्यूपीएच1-कार्यक्रम का उदघाटन करते थाना प्रभारी, मुखिया व अन्य 24जीडब्ल्यूपीएच2-ताजिया का जुलूस कांडी(गढ़वा). प्रखंड में सभी जगह के ताजिया का पहलाम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. प्रखंड मुख्यालय कांडी सहित नैनाबार, अघौरा, कुरकुट्टा, चेटो, लमारी आदि गांवों से ताजिया के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. सभी जुलूस का पहलाम […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
