सांप्रदायिक एकता की मिसाल है पलामू : डीसी
सांप्रदायिक एकता की मिसाल है पलामू : डीसी फोटो- नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि पलामू सांप्रदायिक एकता की मिसाल है. यहां जो भाईचारा है, एक दूसरे में मिल्लत है वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. एक-दूसरे के पर्व में प्रेम के साथ शिरकत कर एक दूसरे […]
सांप्रदायिक एकता की मिसाल है पलामू : डीसी फोटो- नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगर. पलामू उपायुक्त के श्रीनिवासन ने कहा कि पलामू सांप्रदायिक एकता की मिसाल है. यहां जो भाईचारा है, एक दूसरे में मिल्लत है वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. एक-दूसरे के पर्व में प्रेम के साथ शिरकत कर एक दूसरे को सम्मान देने की जो परंपरा है, वह इस बात का सूचक है कि यहां के लोग धर्म के असली मर्म को समझते हैं और उसके अनुरूप अपना आचरण भी करते हैं. डीसी श्री निवासन ने मुहर्रम के अवसर पर श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल द्वारा आयोजित मिलन समारोह में कही. इस समारोह में पलामू के पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित कई लोगों ने भाग लिया. जेनरल द्वारा मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के पदधारियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया. मौके पर डीसी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से भाईचारा का माहौल कायम होता है. एसपी श्री पटेल ने कहा कि एक दूसरे के पर्व में प्रेम के साथ शामिल होना एकता का परिचायक है. पलामू में सांप्रदायिक एकता की जड़ मजबूत है. यहां के लोग धर्म निरपेक्षता के भावना को समझते हुए कार्य करते हैं. विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि पर्व एक-दूसरे के साथ मिलकर मनाने का संदेश देता है. भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पलामू की एक अलग पहचान है. यहां के लोग मिल्लत से रहते हैं. मिलजुल कर पर्व मनाने की परंपरा काफी पुरानी है. मौके पर डीएसपी प्रभातरंजन बरवार, थाना प्रभारी एसके मालवीय,भीष्म चौरसिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. समारोह की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने की. संचालन भाजपा के जिला महामंत्री विजय ओझा ने किया.जो सम्मानित हुएमहावीर नवयुवक दल जेनरल द्वारा आयोजित मिलन समारोह में मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के सदर सोहराब अली, खलीफा गुड्डू खान, सचिव इमामुद्दीन खान, सरपरस्त रासीद अहमद सिदकी, अब्दूल शमद खां लाडले, मोहम्मद नैय्यर, मोहम्मद कलाम, अजहर रब्बानी, हाजी शमीम, जिशान खान, परवेज सिदकी, अमजद अली, अनीश राईन, सैय्यद एकबाल, अहमद खां, नसीम खां, मोहम्मद कयूम, अब्दूल सईद, वशीम खां, मोहम्मद आजाद, नन्हे खां, मोहम्मद नियाज अहमद,मोहम्मद शाहीद खां, असगर अली, मुश्ताक, पप्पू खां, वशीर राईन, छोटू खां, बबलू राईन, अनवर, इसरार, मुन्ना खान आदि को सम्मानित किया गया. श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, संरक्षक गणेश गिरी, दुर्गा जौहरी, मनोज सिंह, बबलू गुप्ता, उपाध्यक्ष मंगल सिंह, कल्याण वर्मा, अरुण गुप्ता, अरविंद अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल, अशोक गुप्ता, सुरेश कुमार, अशोक गिरी, कमल गुप्ता, मंत्री विश्वनाथ राम, सतीश पांडेय, दीपू चौरसिया, राजू चंद्रवंशी, आलोक शौंडिक, संदीप गुप्ता, अमरदीप गुप्ता, सुनील अग्रवाल, राजेश गुप्ता, पदमाकर वर्मा, अमृत अग्रवाल आदि ने सम्मानित किया.