प्राकल्लन समिति ने मांगा पुलिस भवनों के नर्मिाण का ब्योरा
प्राकल्लन समिति ने मांगा पुलिस भवनों के निर्माण का ब्योरावरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा की प्राक्कलन समिति ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किये गये पुलिस भवनों के निर्माण का ब्योरा मांगा है. विधानसभा सचिवालय से मिले पत्र के आधार पर गृह विभाग के उप सचिव शेखर जमुआर ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा […]
प्राकल्लन समिति ने मांगा पुलिस भवनों के निर्माण का ब्योरावरीय संवाददाता, रांचीविधानसभा की प्राक्कलन समिति ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा किये गये पुलिस भवनों के निर्माण का ब्योरा मांगा है. विधानसभा सचिवालय से मिले पत्र के आधार पर गृह विभाग के उप सचिव शेखर जमुआर ने पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि कॉरपोरेशन द्वारा पिछले तीन साल के भीतर कराये गये निर्माण कार्य की योजनाओं की अद्यतन स्थिति विधानसभा को उपलब्ध कराना है. इसलिए सात दिन के भीतर कराये गये कार्यों की स्थिति की जानकारी उपलब्ध करायी जाये. उल्लेखनीय है कि झारखंड में पुलिस थाना, बैरक, पुलिस लाइन आदि का निर्माण पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा कराया जाता है. पिछले तीन साल के भीतर करीब 75 थानों का निर्माण कराया गया है. हर थाने के निर्माण में करीब दो करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. कॉरपोरेशन द्वारा कराये गये कार्यों की गुणवत्ता आदि की जांच प्राक्कलन समिति कर रही है.