डिपोजिशन टाइपस्टि के लिए स्किल टेस्ट 28 अक्तूबर से
डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए स्किल टेस्ट 28 अक्तूबर सेरांची. सिविल कोर्ट में डिपोजिशन टाइपिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए 28 अक्तूबर से स्किल टेस्ट लिया जायेगा. यह चार नवंबर तक चलेगा. स्किल टेस्ट यूनिकोड हिंदी की-बोर्ड (कंप्यूटर की-बोर्ड) पर लिया जायेगा. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी ने नोटिस जारी किया है. इसमें […]
डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए स्किल टेस्ट 28 अक्तूबर सेरांची. सिविल कोर्ट में डिपोजिशन टाइपिस्ट पद पर नियुक्ति के लिए 28 अक्तूबर से स्किल टेस्ट लिया जायेगा. यह चार नवंबर तक चलेगा. स्किल टेस्ट यूनिकोड हिंदी की-बोर्ड (कंप्यूटर की-बोर्ड) पर लिया जायेगा. इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल अनिल कुमार चाैधरी ने नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किया है, वे झारखंड हाइकोर्ट से संपर्क करें. 26 व 27 अक्तूबर को डुप्लीकेट एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा. प्रवेश पत्र हाइकोर्ट के अाधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा.