3…जुलूस में कई करतब दिखाये गये

3…जुलूस में कई करतब दिखाये गये बड़गड़(गढ़वा). प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान आकर्षक रूप से सजायी गयी ताजिया व सिपड़ का प्रदर्शन किया गया. जुलूस के दौरान बड़गड़ ग्रामीण बैंक के समीप कई हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किये. जुलूस उगरा से चलकर बड़गड़ बाजार होते हुए काला खजुरी बगीचा में मिलान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

3…जुलूस में कई करतब दिखाये गये बड़गड़(गढ़वा). प्रखंड में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. इस दौरान आकर्षक रूप से सजायी गयी ताजिया व सिपड़ का प्रदर्शन किया गया. जुलूस के दौरान बड़गड़ ग्रामीण बैंक के समीप कई हैरतअंगेज कारनामे प्रस्तुत किये. जुलूस उगरा से चलकर बड़गड़ बाजार होते हुए काला खजुरी बगीचा में मिलान के लिए पहुंचा. जहां पर प्रखंड के बोडरी, टेहरी, परसवार आदि गंावों से भी ग्रामीण जुलूस देखने के लिए पहुंचे हुए थे. जुलूस में बड़गड़ के सदर अजीज अंसारी, नेसार अहमद, लतीफ अंसारी, नुरूल हक अंसारी, फरियाद अंसारी, नाजिम अंसारी,नसीम अंसारी आदि लोग इसे संपन्न कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे. सभी ताजिये का पहलाम स्थानीय कर्बला में किया गया.

Next Article

Exit mobile version