2…ब्लेड मातम के साथ पहलाम

2…ब्लेड मातम के साथ पहलाम24 एचडीएन 04– ब्लेड मातम करते शिया समुदाय के लोग.हैदरनगर (पलामू). मुहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय ने भाई बिगहा इमामबारगाह से अली असगर व इमाम हुसैन अ. के ताबूत, अलम व सिपर के साथ जुलूस निकाला. जुलूस भाई बिगहा इमामिया चौक पहुंचा. जहां समुदाय के युवा व बच्चों ने जंजीर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:18 PM

2…ब्लेड मातम के साथ पहलाम24 एचडीएन 04– ब्लेड मातम करते शिया समुदाय के लोग.हैदरनगर (पलामू). मुहर्रम की दसवीं को शिया समुदाय ने भाई बिगहा इमामबारगाह से अली असगर व इमाम हुसैन अ. के ताबूत, अलम व सिपर के साथ जुलूस निकाला. जुलूस भाई बिगहा इमामिया चौक पहुंचा. जहां समुदाय के युवा व बच्चों ने जंजीर, ब्लेड से मातम कर खुद को लहूलुहान कर लिया. कई ने अपने सिर पर चाकू से प्रहार कर मातम किया. जुलूस को देखने के लिए अन्य समुदाय के सैकड़ों लोग छतों पर जमे रहे. काफिला ब्लेड मातम करते हुए भाई बिगहा करबला तक गया. जहां अलम, सिपर, ताजिया का पहलाम किया गया. इस दौरान समुदाय के लोगों ने मरसिया पढ़ा. शहीद-ए-करबला की याद में आंसू बहाये व हाय हुसैन के नारे भी लगाये. करबला में पहलाम के बाद फातेहा पढ़ा गया. जुलूस की अगुवाई सैयद अयुब हुसैन, सैयद अख्तर हुसैन, सैयद शमीम हैदर, सैयद ताहिर हुसैन ने की. समाजसेवी जाफर हवारी ने पेयजल की व्यवस्था की.

Next Article

Exit mobile version