2…शांति-व्यवस्था बनाये रखने में हो सबों की भागीदारी : डीसी

2…शांति-व्यवस्था बनाये रखने में हो सबों की भागीदारी : डीसी 24 लेट 10- उपायुक्त बालमुकुंद झा.लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी समुदाय की भागीदारी आवश्यक है. नावागढ़ में दोनों समुदाय के लोगों को बुला कर बैठक की गयी है. एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

2…शांति-व्यवस्था बनाये रखने में हो सबों की भागीदारी : डीसी 24 लेट 10- उपायुक्त बालमुकुंद झा.लातेहार. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी समुदाय की भागीदारी आवश्यक है. नावागढ़ में दोनों समुदाय के लोगों को बुला कर बैठक की गयी है. एक कमेटी भी बनायी गयी है. जो घटना की जांच कर प्रतिवेदन देगी. उन्होंने लोगों से कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. उपायुक्त ने कहा कि जिले के बरवाडीह स्थित छेंचा गांव में विसर्जन जुलूस के रूट को लेकर हुए मनमुटाव को भी दूर कर दिया गया है. उन्होंने दोनों समुदाय से त्योहार को शांति एवं पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील की.