स्थापना दिवस पर विरोध सभा करेंगे शक्षिक

स्थापना दिवस पर विरोध सभा करेंगे शिक्षक मुखिया से छुट्टी लेने का विरोध रांची : शिक्षक संघ ने मुखिया से छुट्टी लेने के सरकार के आदेश के विरोध में आंदोलन की घोषणा की है़ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के विरोध में संघ राज्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 6:33 PM

स्थापना दिवस पर विरोध सभा करेंगे शिक्षक मुखिया से छुट्टी लेने का विरोध रांची : शिक्षक संघ ने मुखिया से छुट्टी लेने के सरकार के आदेश के विरोध में आंदोलन की घोषणा की है़ अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के विरोध में संघ राज्य भर में हस्ताक्षर अभियान चलायेगा़ हजारों प्राथमिक शिक्षकों का हस्ताक्षर मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा़ 15 नवंबर को राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर राज्य भर के शिक्षक रांची में विरोध सभा करेंगे़ पंचायत चुनाव के बाद शिक्षक संघ आंदोलन और तेज करेंगे़ श्री सिंह ने बताया कि मुखिया से छुट्टी लेने के आदेश से स्कूलों में पठन-पाठन बाधित होगा़ शिक्षक विद्यालय छोड़कर अवकाश के लिए मुखिया को खोजते रहेंगे़ उन्होंने कहा कि मुखिया सरकारी पदाधिकारी नहीं होते कि वे प्रतिदिन निश्चित समय के लिए कार्यालय में बैठेंगे, ऐसे में मुखिया से छुट्टी लेने में शिक्षकों को परेशानी होगी़ संघ ने सरकार से आदेश वापस लेने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version